सिंगरौली 16 फरवरी 2020/ बैढ़न तथा सिंगरौली 30 किलो मीटर के दायरे में फैला हुआ शहरी क्षेत्र है। इसे पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम सिंगरौली द्वारा बैढ़न बृहद जल प्रदाय योजना 2015 में शुरू की गयी। इसका आज जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल खनिज मंत्री एवं श्री कमलेश्वर पटेल ग्रामीण विकास मंत्री ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। समारोह में विधायक श्री रामलल्लू वैश्य, कलेक्टर तथा नगर निगम प्रशासक केवीएस चौधरी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडे, एसडीएम विकास सिंह,आयुक्त नगर निगम शिवेन्द्र सिंह, वरिष्ट आदि उपस्थित रहे।
|